
नया टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
नया टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
दोस्तों अगर आप अपना टेलीग्राम चैनल बनाना चाहते हैं तो यहां आपको बहुत ही आसान तरीके से समझाया गया है कि आप अपना नया टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं।
नया टेलीग्राम चैनल बनाने से पहले यह समय लेते हैं कि टेलीग्राम चैनल क्या होता है, टेलीग्राम चैनल हमारी किस प्रकार सहायता कर सकता है।
टेलीग्राम चैनल क्या होता है?
दोस्तों टेलीग्राम चैनल टेलीग्राम ऐप पर एक ऐसा माध्यम है जिससे कोई भी यूजर किसी विषय पर संचार कर सकता है। टेलीग्राम चैनल के माध्यम से आप अपनी बात या कार्य को अनेक लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हो।
टेलीग्राम चैनल दो प्रकार के होते हैं-
- Public Channel - इस प्रकार के चैनल सभी को प्रदर्शित होते हैं। इसको कोई भी शेयर और बिना एडमिन की सहायता से चैनल में जुड़ सकता है। इस प्रकार के चैनल बहुत बड़े स्तर पर अपनी पहुंच बनाने के लिए बनाए जाते हैं।
- Private Channel - वैसे नाम से ही पता चल रहा होगा कि इस प्रकार के चैनल निजी रुप में बनाए जाते हैं। इनमें जुड़ने के लिए एक विशेष निजी लिंक की आवश्यकता होती है।
अब हम समझते हैं कि हम अपना खुद का नया टेलीग्राम चैनल कैसे बना सकते हैं-
नया टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं?
इसके लिए आप निम्न स्टेप्स अपनाए-
- सबसे पहले टेलीग्राम होम पेज के सबसे ऊपर दाईं ओर क्लिक करें
- अब New Channel पर क्लिक करें
- अब आपको अपने चैनल का एक शानदार नाम देना होगा। ( नोट : नाम इस प्रकार से लिखे ताकि वो लोगो के खोजने पर आसानी से मिल जाए )
- अब आपको अपने चैनल को Public या Private दोनों में से एक चुनना होगा।
- Public Channel चुनने पर आपको एक यूजरनेम चैनल को देना होगा। ( नोट : यूजरनेम भी वो ही लिखे ताकि वो आसानी से खोजा जा सके और याद करने लायक हो )
- अब आप अपने चैनल का प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं जो की उस चैनल की एक अलग पहचान बनाने में मदद करेगा।
- यह सब करने के बाद ओके बटन पर क्लिक कर दे।
बस बन गया आपका नया टेलीग्राम चैनल!
Blog Disclaimer: The content in this blog post is written by our users. We don't have any responsibility for the content. Contact us if there is any problem.