किसी विशेष टेलीग्राम पोस्ट की लिंक कैसे प्राप्त करें?
Rakesh Patel  /  2021-08-30  /  98

किसी विशेष टेलीग्राम पोस्ट की लिंक कैसे प्राप्त करें?


दोस्तो अगर आप टेलीग्राम उपयोग कर रहे हो और आपको एक शानदार पोस्ट मिल जाएं तो आपके दिमाग में ख्याल आता होगा कि क्यों ना इसको शेयर किया जाए तो आप उस पूरी पोस्ट को किसी अन्य मित्र को भेजें देते हो। लेकिन कई बार आप उस पूरी पोस्ट को शेयर ना करके किसी छोटे रूप में शेयर करना चाहते होंगे। जी हां, आज के इस ब्लॉग में हम आपको टेलीग्राम पोस्ट की लिंक कैसे प्राप्त करें इसके बारे में बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है -

टेलीग्राम पोस्ट लिंक क्या होती है?

दोस्तो यह लिंक एक विशेष पोस्ट के लिए बनी होती है जो किसी टैक्स्ट, मीडिया, फाइल आदि किसी की भी हो सकती है। टेलीग्राम लिंक को हम आसानी से शेयर कर पाते है। इसको टेलीग्राम ऐप के अलावा अन्य जगहों पर भी बड़ी आसानी से शेयर किया जा सकता है। ताकि कोई भी यूजर उस पर क्लिक करके उस पोस्ट तक पहुंच सके।

आइए अब हम जानते है कि टेलीग्राम पोस्ट लिंक कैसे प्राप्त करें!

Telegram Android App पर पोस्ट लिंक कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे पहले जिस पोस्ट की लिंक प्राप्त करनी है उसके ठीक सामने शेयर बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको सबसे नीचे Copy Link का विकल्प दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें
  • किसी फाइल या मीडिया वाली पोस्ट की लिंक प्राप्त करने के लिए उस पोस्ट के साइड में दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करके Copy Link ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • डेस्कॉप वर्जन में पोस्ट लिंक प्राप्त करने के लिए पोस्ट मेसेज के तीन डॉट पर क्लिक करके Copy Post Link पर क्लिक करें

बस इस तरह आप बड़ी आसानी से किसी भी टेलीग्राम पोस्ट की लिंक प्राप्त कर सकते है।

Private Channel या Private Group की पोस्ट लिंक कैसे काम करेगी?

दोस्तों अगर आप किसी Private Channel & Group के किसी पोस्ट लिंक को प्राप्त करके शेयर करते हो तो वो हर किसी के लिए काम नहीं करेगी। यह लिंक सिर्फ उस चैनल या ग्रुप के सदस्य के लिए ही काम की होगी। अगर आप उन यूजर्स के साथ शेयर करते हो जो उस चैनल या ग्रुप का सदस्य नहीं है तो सबसे पहले उसको वो चैनल या ग्रुप जॉइन करना होगा।

क्या टेलीग्राम पोस्ट लिंक टेलीग्राम के अलावा अन्य जगहों पर भी उपयोगी है?

जी हां दोस्तो, आप टेलीग्राम पोस्ट लिंक को टेलीग्राम को छोड़कर और जगहों पर भी शेयर कर सकते हो। अगर आप वेबसाइट या ब्लॉग में उस लिंक का उपयोग करना चाहते हो तो आसानी से कर सकते हो। आप इस लिंक को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते हो।

क्या टेलीग्राम पोस्ट के डिलीट होने के बाद भी पोस्ट लिंक काम करेगी?

दोस्तो अगर आप किसी पोस्ट की लिंक प्राप्त करते हो और कुछ समय बाद वो पोस्ट डिलीट हो जाती है तो फिर वो लिंक किसी काम की नहीं रहेगी। इसके लिए आप अन्य रास्ता अपना सकते हो। अगर आपको लगे की यह पोस्ट भविष्य में डिलीट हो सकती है तो उसको Saved Message में सेव कर ले। फिर उस पोस्ट को ही शेयर करना होगा।

Blog Disclaimer: The content in this blog post is written by our users. We don't have any responsibility for the content. Contact us if there is any problem.

  Public Chat
Public Chat  (On-Chat: )


bot
टेलीग्राम चैनल
Now

TCBot
Send your name to join Public Chat.
Now